उज्जैन श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादौ मास की अन्तिम एवं शाही सवारी सोमवार 22 अगस्त कोतिलभाडेश्वर महादेव की सवारी निकलने विधिवत महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में पूजन-अर्चन के बाद निर्धारित समय से ठाठ-बाट से निकलेगी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार 22 अगस्त को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी एवं तिलभाडेश्वर महादेव की सवारी निकलने के कारण उज्जैन एवं तराना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
इसी कड़ी में कलेक्टर ने आगामी गुरूवार 6 अक्टूबर को दशहरे के दूसरे दिन जिले की नागदा, महिदपुर, घट्टिया एवं खाचरौद तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
इसी तरह कलेक्टर ने मंगलवार 25 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन उज्जैन, खाचरौद, बड़नगर, तराना, नागदा, महिदपुर एवं घट्टिया तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।