झारखंड (न्यूज़ क्राइम 24):पतरातू डैम के मुख्य जल स्रोत नलकारी नदी में शुक्रवार की देर शाम बहे कार सहित बहे तीन लापता लोगों में से रविवार की सुबह को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक शव को बाहर निकाला।
इसकी पहचान रिम्स के डॉक्टर देवाशीष रॉबिंस तिग्गा के रूप में हुई। एनडीआरएफ पटना जोन की टीम रांची धुर्वा से रविवार को सुबह करीब 5 बजे ही पहुंच गई थी।
रेस्क्यू करने के दौरान तालाटांड के भुईयां टोला से डॉक्टर आशीष का शव बरामद किया गया। शव को हरिहरपुर पुल के नजदीक लाकर निकाला गया। बाकी लापता लोगों की तलाश में लगातार एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
लापता लोगों में अभी समीर सौरभ व विवेक गाड़ी की तलाश जारी है। विदित हो कि रांची से पिकनिक मनाने पतरातु डैम आए पांच लोगों कार सहित नदी के तेज बहाव में बह गई।