Uncategorizedबिहार

तख्त पटना साहिब के पंज सिंह साहिबान ने जारी किया हूकमनामा।


पटना सिटी(न्यूज क्राइम 24):-:तख्त पटना साहिब के पंज प्यारे ने हूकमनामा जारी करते हुए जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गोहरे मस्कीन को 24-8-22 को पटना साहिब में पेश होने को कहा गया है।
विगत कई दिनों से डा० गुरबिंदर सिंह सामरा द्वारा दान दिये सोने के पंगुरा साहिब, श्री साहिब और कई आरोप लगाये गए हैं।
इसके पहले प्रबंधक कमेटी द्वारा ज्ञानी रंजीत सिंह को जारी पत्र में 31-8-22 तक सेवा मुक्त किया गया है ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: