जमुई(मो० अंजुम आलम): शहर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में एसएलसी नहीं देने और इंटर में नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए घंटों बवाल काटा।
इस दौरान काफी संख्या में छात्र विद्यालय पहुंचे थे। छात्रों ने बताया कि वे सभी लोग मैट्रिक पास कर चुके हैं। इंटर में नामांकन के लिए वे लोग सुबह 09: 30 बजे तक स्कूल पहुंच चुके थे लेकिन दोपहर बाद 3:00 बजे तक यहां के शिक्षकों के द्वारा न ही उनलोगों को स्कूल परित्याग प्रमाणपत्र दिया गया और न ही नामांकन ली जा रही है। जबकि इंटर में नामंकन की तिथि सिर्फ 18 अगस्त तक ही है। वे लोग काफी दिन से स्कूल आकर वापस लौट रहे हैं। पांच घंटा बीत चुका है अबतक कुछ नहीं हो पाया है। वेलोग भूखे -प्यासे नामांकन के इंतजार में खड़े हैं।
छात्रों ने बताया कि जब वे लोग एसएलसी लेने और इंटर में नामांकन कराने के लिए स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक उपासना सिंहा और एक शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो रही थी। काफी देर तक दोनो के बीच झगड़ा हुआ फिर प्रधानाध्यापक कक्ष से बाहर चली गई। इससे पहले भी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच कई बार नोकझोंक हो चुका है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है। इसके अलावा किसी भी कागजात पर मुहर लगाने को लेकर भी छात्रों से पैसा ली जाती है और किसी भी काम को लेकर पैसा नहीं देने पर शिक्षक के द्वारा कार्यों में टालमटोल किया जाता है। एसएलसी देने और नामांकन के लिए 50 से100 रुपया मांगा जाता है। इतना ही नहीं परीक्षा पास करने पर भी पैसे की डिमांड की जाती है।
