पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार सुबह JDU विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने BJP के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था. नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवी बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उपमुख्यमंत्री बने हैं। राजभवन में संपन्न शपथ ग्रहण समारोह में मेत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल गठन के लिए लिस्ट फाइनल होने के बाद अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। आज पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने साधा निशाना-
नीतीश कुमार ने बीजेपी काे जमकर निशाने पर लिया। बीजेपी के लिए कहा कि 2014 में तो आ गए, लेकिन 2024 में रहेंगे या नहीं, यह वक्त बताएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना पर कहा कि अटल जी कितना मानते थे, कितना प्रेम करते थे।अटल जी के प्रेम को वे भूल नहीं सकते।
बीजेपी के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले डेढ़ महीने से उसके नेताओं से कोई बातचीत नहीं हो रही थी। नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह पर भी कटाक्ष किए। साथ ही कहा कि यह सरकार खूब चलेगी। कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा तो अब वे भी विपक्ष में आ गए हैं, विपक्ष को पूरे तौर पर मजबूत करेंगे।