पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा पटना सिटी के चौक शिकारपुर इलाके में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सत्याग्रह आयोजन जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व काग्रेस के नेता कन्हैया कुमार सामिल हुए। जहां कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार के विरोध में भाषण दिया। साथ ही गौरहिंदुओ और देश द्रोही भाषण दिए जाने पर कन्हैया कुमार का विरोध किया गया।
वही सत्याग्रह कार्यक्रम में मौजूद भाषण सुनने वाले सेना के जवान ने कन्हैया के भाषण का जमकर विरोध किया। साथ ही कन्हैया कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया।इस हंगामा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कन्हैया के भाषण का विरोध करने वाले लोगो के बीच कहा सुनी हुई और बाद में जमकर मारपीट शुरू हो गया। जिसके बाद सत्याग्रह कार्यक्रम अखाड़े में तब्दील हो गई और कार्यक्रम में भगदड़ का माहौल कायम हो गया। कन्हैया कुमार लोगो के विरोध को देखते हुए सत्याग्रह कार्यक्रम से भागे निकले । हालाकि हंगामे की सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस और लोगों को शांत कराया गया।