अररिया(रंजीत ठाकुर): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस बड़ी धूमधाम से लोगों को जागरूक करते हुए मनाया जा रहा है।
बतातें चले कि 24 जून, 2022 दिन शुक्रवार को 56वीं वाहिनी एसएसबी जवान बथनाहा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस के अवसर पर वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट श्री कस्तूरी लाल के निर्देश पर जवानों के द्वारा मद्य निषेद संबधी स्लोगन के साथ आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु लगभग 5 किलोमीटर की दूरी का बथनाहा क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। जिसमें उप – कमांडेंट रोमेश याईखोम, उप निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, बलवंत सिंह, बहादुर सिंह तोमर, मुख्य अरक्षी नीलोतपल सहित एसएसबी बथनाहा के बहुतायत संख्या में महिला व पुरुष बलकर्मी शामिल थे।
