बिहार

फुलकाहा बाजार स्थित सड़क में जल जमाव

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया- फुलकाहा बाजार स्थित सड़क में जलजमाव से पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है काफी परेशानी। खासकर महिलाएं जलजमाव के कारण अपने रास्ते बदलने को है मजबूर। जलजमाव से फैल रही है गंदगी , गंदगी से नए-नए बीमारियों का दे रहा है आमंत्रण, कई लोग पड़ गए बीमार। जनप्रतिनिधि सहित पदाधिकारी बने हुए हैं मूक दर्शक। ग्रामीणों कर रहे हैं बड़े आंदोलन की तैयारी। लोग कहते हैं जलजमाव से नहीं मिला निजात तो होगी आंदोलन।
बताते चलें कि सीमावर्ती बाजार फुलकाहा कई दशक पुराना बाजार हैं। इस वजह से बड़े शहरों में जाने वाली 80 के दशक में बने एकमात्र सड़क है जो सीमा सड़क से होकर फुलकाहा बाजार होते हुए लक्ष्मीपुर, वीरपुर से बथनाहा जाने वाली सड़क से मिलती है। तथा लक्ष्मीपुर से प्रखंड मुख्यालय नरपतगंज तक जाती है।

Advertisements
Ad 1

सीमावर्ती सड़क होने के कारण यह सड़क काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। खास करके प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। परंतु सरकारी महकमा को शायद इस सड़क के विषय में ऐसा प्रतीत होता है कि कोई जानकारी नहीं है। जनप्रतिनिधि आंखें मूंदकर सड़क से आते जाते रहते हैं, फिर भी सड़क पर आंखे नहीं खुलता है। विकास के नाम पर क्षेत्र को राजनीतिक प्रतिद्वंदी के कारण ढकन का काम किया जा रहा है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा बहुत जल्द सभी सड़को का नवीकरण होगा। फिलहाल इस पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: