झारखंड(न्यूज़ क्राइम 24): गिरिडीह जिले के झिंझरी मोहल्ला स्थित कांग्रेस ऑफिस के पास बस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक राजू खान पर अपराधियों ने 27 मई को गोलियां चलाई थी जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता शिवम आजाद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें धनबाद से हायर कर मंगाए गए दो शूटर के भी शामिल होने की खबर है, जिसका नाम गुलाम रसूल और विजय कुमार हाड़ी है। दोनों धनबाद जिला के पुटकी के रहने वाले हैं। इन लोगों ने अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है। बस स्टैंड में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए शिवम आजाद ने शूटर बुलवाकर राजू खान को मरवाने की योजना बनाई थी। फिलहाल चारो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हैं । गोलीकांड में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।