अबोहर(शर्मा जी): पंजाब पुलिस के डीजेपी व मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीटिंग कर ईमानदारी से काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत हैडकांस्टेबल रणजीत सिंह को तरक्की प्रदान करते हुए उन्हें एएसआई पद पर नियुक्त किया गया है। फाजिल्का के एसपी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर व एसपी क्राईम एंड वूमैन अवनीत कौर सिद्धू ने रणजीत सिंह कुंडल वाले को स्टार लगाकर मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं दी तथा उन्हें इसी तरह ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। डीएसपी के रीडर कुंदन लाल, मुख्य रीडर पुष्पिंद्र सिंह, नगर थाना 1 के प्रभाारी रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा, सीआई स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह, मिलख राज, हैडमुंशी सतनाम सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई नरिंद्र सिंह, लालचंद, गुरनाम सिंह, अमरीक सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
previous post