पटना(अजित यादव): आरपीएफ पटना के अधिकारी और जवानों द्वारा गस्त एवं चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म नंबर एक पर एक पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा गया। जिसमें नगद 30 लाख रुपया बरामद किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम पंकज कुमार उम्र लगभग 34 वर्ष पिता जगदीश यादव ग्राम के खड़ा थाना गुरारू जिला गया है जिसने रुपया के बारे में कोई भी अधिकार पत्र नहीं दिखाया उक्त व्यक्ति को उक्त रुपए के साथ डिटेन किया गया तथा इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पटना जंक्शन पर नोट गिनाने वाली मशीन के साथ आए तथा उनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।