अररिया(रंजीत ठाकुर): शनिवार को 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए “देश की हिफाजत देश की सुरक्षा” थीम पर महिलाओं की सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के महिला कार्मिकों द्वारा समस्त संदीक्षा सदस्याओ के समक्ष सेल्फ डिफेंस से संबंधित 5 डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत कर जागरूक किया गया जिससे विषम परिस्थितियों में महिलाएँ अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकने के काबिल बन सके। साथ ही मोबाइल में एमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर कैसे अपनों तक प्रॉब्लम में फंसने का मैसेज दिया जाता है, बताया गया। इसके अतिरिक्त “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर 56वीं वाहिनी के संदीक्षा प्रेसीडेंट श्रीमति सुमित्रा नाग द्वारा महत्वपूर्ण भाषण के माध्यम से समस्त महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर वाइफ वेलफेयर एशोसियेशन की समस्त सदस्य एवं महिला बल कार्मिक उपस्थित थे।