पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अगम कुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके से बीते 25 फरवरी से लापता छात्र अवनीश कुमार का का शव नहर से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही नहर के पास लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने के बाद अगम कुआँ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और छात्र का शव अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छान बीन की। बताया जाता है जेवीसी मशीन द्वारा नहर की सफाई की जा रही थी उसी क्रम में गायब छात्र अवनीश कुमार का शव को बरामद किया गया।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मंचा हुआ है और सभी का रो-रो का बुरा हाल है। वही परिजनों ने अवनीश की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का आसंका जताया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पूरे मामले की बारीकी से जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी बाते सामने आ जायेगी।