पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 1,82,377 सैम्पलों की जांच हुई, 6393 पॉज़िटिव मामले मिले और 3671 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं. पटना ज़िला में सबसे अधिक 2275 मामले मिले, इसके साथ ही, राज्य में कुल पॉजिटिव मामले की संख्या बढकर 31,374 हो गये हैं. पटना में सबसे अधिक 13745, मुजफ्फरपुर में 1371 एवं गया में 1118 सक्रिय मामले हैं.
यहां नीचे देखिए लिस्ट में-
