मुंबई(न्यूज़ क्राइम 24): इस वक्त की बड़ी और फिल्म जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. सबकी चहेती दिग्गज गायिका लता मंगेशकर कोरोना की चपेट में आ गई हैं. 92 साल की लेजेंडरी सिंगर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया गया।