पंजाब

आरईआरसी संघ ने अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया

हाजीपुर(प्रवीन सोहल): समाज में विकासवादी सोच के साथ जन चेतना लाने के उद्देश्य से, पिछले कई वर्षो से कार्यशील समाजसेवी संस्था ‘आर ई आर सी संघ परिवार’ ने अपना 8 वां स्थापना दिवस, कमाहिदेवी कस्बे में स्थित शक्तिपीठ, माता कामाक्षी देवी जी की आरती वंदना करके मनाया। जिसमे महंत श्री राजगीर जी महाराज ने सबको आशिर्वाद दिया। मौके पर मौजूद सदस्यों ने ‘आर ई आर सी संघ परिवार’ के द्वारा, बीते वर्ष दौरान समाज हित में किए कार्यों पर चर्चा की, तथा इस वर्ष और भी बेहतर प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया। हाल ही में, नीट की परीक्षा पास करने वाले अंशुल राणा, भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने शुभम मन्हास, पंजाब पुलिस में ए एस पी रैंक पर चयनित हुई बेटी सुप्रिया को सम्मानित किया गया। होनहार युवाओं ने वहां मौजूद पढ़ने रहे युवाओं को, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी के साथ मेहनत करने की प्रेरणा दी। तलवाड़ा राजपूत सभा प्रधान श्री मान सिंह पठानिया, करनी सेना के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्री बैनी मन्हास, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अंजना कटोच, प्रोफेसर राजिंद्र राणा, श्रीमती लता राणा, अजीत कंवर, समाजसेवी श्री जरनैल मन्हास, श्री अनिल ठाकुर, पटवारी विक्रम सिंह जी ने संघ के कार्यों की तारीफ करते हुए अपने अपने विचार सबके समक्ष रखे। संघ अध्यक्ष विजय राणा घगवाल ने अपनी पूरी टीम की तरफ से, आए हुए सभी साथियों का स्वागत किया, तथा सबको संघ की विचारधारा से अवगत कराते हुए, एक जुट होकर समाजसेवा के लिए आगे आने को कहा।

Advertisements
Ad 1

राणा ने कमाहिदेवी की युवा टीम के सदस्य, विपिन ठाकुर, अजय राणा, राजेश ठाकुर, शुभम खन्ना, अंकित राणा, रोहित ठाकुर, लाडी, राकेश ठाकुर, डॉक्टर अमित जरियाल सहित सभी को, पूरे प्रोग्राम को सही ढंग से व्यवस्थित करने में योगदान देने के लिए धन्यवाद कहा। इस मौके पर संघ परिवार ने स्वर्गवासी दानवीर युवा विक्रांत पठानिया जी (जो की विकलांग थे) को भी याद किया। तथा अंत में सबने मिलकर भोजन ग्रहण करके अपने अपने निवास स्थान को प्रस्थान किया।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: