क्राइमबिहार

मोबाइल झपट्टा मार गिरोह सक्रिय, युवक का मोबाइल छीन भाग निकले चोर!

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): जिले में मोबाइल झपट्टा गिरोह के सदस्यों का आतंक देखने को मिल रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में झपट्टा मार गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। आये दिन कहीं न कहीं चोर मोबाइल छीनकर भाग निकलते है। गिरोह के सदस्य बाइक व साइकिल सवार को अधिक निशाना बना रहे हैं। जिसका तांडव पटनासिटी के महादेव स्थान के पास देखने को मिला है, जहां एक स्कूटी सवार युवक के हाथों से चोर मोबाइल छीनकर फरार हो गया। यह घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है।

Advertisements
Ad 1

चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज निवासी पीड़ित रिशव तुलस्यान ने बताया कि महादेव स्थान के पास जब वो शाम के समय स्कूटी पर बैठकर मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे, तभी अचानक पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आये और मोबाइल छीनकर भाग निकले, जबतक उसका पीछा करते तब तक वो बहुत दूर भाग निकला था, अपराधियों के साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, हालांकि ऐसे गिरोह को पटना पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है, लेकिन गिरोह के और सदस्य बेखौफ होकर अपराध कर रहे है।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: