बिहार

राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल एवं मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह को लेकर बैठक आयोजित

अररिया(रंजीत ठाकुर): अयोध्या में बनने जा रहे राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल एवं भगवान राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है और इस निमित्त धन संग्रह किया जा रहा है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के फुलकाहा इकाई के नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं भाजपा के फुलकाहा मंडल के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने अचरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में निधि संग्रह को लेकर लोगों में जागरूकता लाने हेतु ग्रामीणों के साथ आज गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय तोप नवाबगंज में सुबह करीब 8:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक में राम जन्मभूमि मंदिर के इतिहास के बारे में बताया गया और मंदिर निर्माण हेतु जन सहयोग की अपील की गई। वहीं लोगों ने इसे लेकर काफी उत्साह दिखाया और करीब 10 लोगों ने ₹100 के कूपन प्राप्त कर निधि संग्रह में अपनी भागीदारी दी. उपस्थित लोगों ने कहा कि काफी अर्से के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल एवं भगवान राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने से सनातन समाज में खुशी की लहर है. इस बैठक में चंद्र किशोर यादव,अचरा पंचायत के सरपंच प्रभु पासवान वार्ड सदस्य रमन कुमार, गिरानंद यादव,अघोरी यादव,लखन लाल यादव, प्रसादी यादव आदि दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: