तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज हल्का विधायक दसूहा श्री अरुण डोगरा जी ने बी. डी. पी.ओ. कार्यालय तलवाड़ा मे जनता से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उपरोक्त शब्द कहे उन्होंने कहा की वह ख़ुद को सौभाग्य शाली मानते हैं जिनको जनकल्याण हेतु जनता का प्रतिनिधत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ ।नवल किशोर मेहता सरपंच गांव बेडिंग ने विधायक जी का बरिंगली से बेडिंग तक के लिंक रोड़ के निर्माण हेतु धन्यवाद किया ।डोगरा ने अन्य मौजूद जनता एवम् सरपंचों की समस्या की शिकायतों को इत्मीनान से सुना और कुछ समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क साध कर ही कर दिया. सरपंच केवल जी, बिशन दास संधू, नेवी चाड़क, बी. डी. पी.ओ तलवाड़ा, कैप्टन सुरेश, नवल किशोर मेहता, नेवी चाड़क, सरपंच पल्ली, सरपंच बहलखन, सरपंच परवीन मौजूद थे।
previous post