ताजा खबरेंनई दिल्ली

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 13788 नए मामले, 14457 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पहली बार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के मुकाबले दो प्रतिशत से भी कम (1.98 प्रतिशत) हो गई है। बयान में कहा गया कि गत 10 दिन से रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम बनी हुई है, जबकि 23 दिनों से भारत में कोविड-19 से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम है.

Advertisements
Ad 2

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरे 24 घंटे में भी 13,788 नए केस मिले हैं, 15,457 मरीज ठीक हुए हैं और 145 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ पांच लाख 71 हजार से अधिक हो गया है. इनमें से एक करोड़ दो लाख 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,52,419 लोगों की जान भी जा चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.59 फीसद हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.44 फीसद पर बनी हुई है।

Related posts

लोजपा आर के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

AICTE और OPPO India ने पूरे देश के कॉलेजों में ‘जनरेशन ग्रीन’ अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किया