फारबिसगंज(चंदन कुमार): विधायक विद्यासागर केसरी उफ़ मंचन केसरी के विधायक निधि फंड से बघुआ मॉडल गांव में बाबा बागेश्वर नाथ धाम में एक सोलर लाइट लगाया गया है । विधायक ने बताया कि विधायक निधि से फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर लाइट लगाकर आम जनमानस को सुविधा दी जा रही है , वही आने वाले दिन में लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसी के क्रम में बाबा बागेश्वर नाथ धाम बघुआ मॉडल गांव में आज सोलर लाइट उपलब्ध कराया गया है।बाबा बागेश्वर नाथ धाम मंदिर के अध्यक्ष राकेश कुमार ने विधायक को बधाई दी। वही संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज ने विधायक से मांग किया कि बघुआ मॉडल गांव में। प्रेम चौधरी बाबा का स्थान है एवं ऐतिहासिक काली मंदिर भी है।वहां भी विधायक निधि फंड से लाइट लगाने का अनुरोध किया । विधायक के द्वारा लाइट देने पर मुन्ना पासवान,रामा पासवान दिलीप मुखिया,शिव किशोर पासवान ,स्वतंत्रा सेनानी भृगु नाथ शर्मा , रविंद्र सिंह , श्रीनिवास सिंह , अक्षय सिंह ताराचंद मुखिया , झारखंड मुखिया ने विधायक को बधाई दी