ताजा खबरेंबिहार

45 कार्टून विदेशी शराब के साथ पिकअप वाहन को उत्पाद विभाग ने किया जब्त, तस्कर फरार!

जमुई(मो० अंजुम आलम): उत्पाद विभाग की टीम को एक बार फिर विदेशी शराब की खेप को जब्त करने में कामयाबी मिली है। अवैध शराब के खिलाफ़ उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से इनदिनों कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 45 कार्टून यानि 406 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर वाहन को छोड़कर भागने में कामयाब रहा। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन को जांच किया गया तो वाहन में बने तहखाना से 45 कार्टून विदेशी शराब पाया गया। जिसे जब्त कर उत्पाद कार्यालय लाया गया है। उन्होंने बताया कि शराब झारखंड से जमुई की ओर लाई जा रही थी। फिलहाल जब्त वाहन मालिक व तस्कर की पहचान नहीं हो पाई है। वाहन मालिक और तस्कर का पता लगाया जा रहा है। उत्पाद विभाग की गठित टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मधुसूदन यादव, सब इंस्पेक्टर राजा बाबू, एसआई मु. दिलदार अंसारी, सिमरन भारती, उत्पाद सिपाही अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विकास, मु. मंजर हुसैन, रामकैलाश महतो, पूजा कुमारी और रूबी खातून मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत

राजद परिवार और उनके नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की

स्कूल मे ऑटो नहीं चलने की अनुमति, रोजगार विरोधी कदम : ऑटो मेंस यूनियन