बिहार

नदी में डूबने से युवक की मौत

अररिया(रंजीत ठाकुर): सुभाष कुमार नदी में डूबने से 40 वर्षीय युवक की मौत शनिवार को हो गई  । घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक  ईटा भट्ठा ईद लाने के लिए जा रहे थे इसी क्रम में  वे शौच के लिए नदी किनारे गए जहां पैर फिसल जाने के कारण बूढ़ी नदी में वे डूब गए । बताया जाता है कि पानी में घंटो पड़े रहने के कारण किन्ही को पता नहीं चल सका तथा उनकी मौत हो गई । मृतक सोनापुर पंचायत के चकोडवा वार्ड संख्या 17 निवासी मो तौफीक  बताए जाते हैं । मृतक के पत्नी मंजरीना खातून  द्वारा बथनाहा ओपी में आवेदन देते हुए कहा है कि उनके पति की मौत नदी में डूबने से हुई जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा तरह-तरह के अटकले लगाई जा रही है । वही लाश को देखने से चेहरे पर जहां चोट का निशान दिखाई दे रहा था तो वही शरीर पर भी कई जगह साफ साफ कई खरोच के निशान देखा गया । 

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इस बाबत बथनाहा ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए अररिया भेज दिया गया है ।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन