समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डांसर को लगी गोली। यह मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा की है।
जहाँ संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इसके तहत नृत्य व संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। वही एक नर्तकी नृत्य कर रह थी। उसी क्रम में अचानक किसी ने गोली चला दिया, जो कि नृत्य कर रही नर्तकी को जा लगी।
वहीं अचानक हुई घटना से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वहां भगदड़ हो गई। फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके में भय का माहौल है।