बिहार

56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा द्वारा किया गया वृहद सिविक एक्शन प्रोग्राम

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी56वीं वाहिनी के जवानों जहाँ सीमा सुरक्षा में दिन रात एक किए रहतें हैं।वहीं समाज के दबे कुचले लोगों को उभारने का भी काम किया करते रहते हैं। बताते चलें कि आज दिनांक 04.03.2022 दिन शुक्रवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कुन-कुन देवी उच्च विद्यालय प्लस टू फुलकाहा में वाहिनी कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा के निर्देशन में “वृहद नागरिक कल्याण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती ग्रामीण जरूरतमंद किसानों और खेतिहर मजदूरों को कृषि उपकरण व उन्नत किस्म के बीज (स्प्रे मशीन, फावरा व हायब्रिड मक्का बीज) का निःशुल्क वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गयाl जिससे कुल 51 गरीब किसान लाभान्वित हुए । सीमावर्ती 05 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री का वितरण किया गया जिससे 2475 स्कूली बच्चे लाभान्वित हुए। निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर के माध्यम से 56वीं वाहिनी की ओर से चिकित्सक डॉक्टर अमन कुमार के द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सकीय जांच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया जिससे कुल 320 ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के शुरूवात में उपस्थित समस्त ग्रामीणों एवं देश के भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राओं को सामुहिक रूप से मानव तस्करी के विरुद्ध शॉर्ट मूवीज दिखाया गया और मानव तस्करी से संबंधित गतिविधियों से जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त मध्य विद्यालय माणिकपुर में 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सक डॉक्टर ई. चाओबा सिंह द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर सीमावर्ती ग्रामीणों के पशुओं का निःशुल्क जाँच कर मुफ्त दवाईयाँ दी गई, जिससे कुल 156 मवेशी लाभान्वित हुए। सामानों के वितरण के पश्चात द्वितीय कमान अधिकारी श्री कस्तुरी लाल ने उपस्थित सभी ग्रामीणों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ प्रतिवर्ष इस तरह के कल्याणकारी कार्य करते हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है I इसके अतिरिक्त हर साल एस. एस. बी. स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है जिससे ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियां स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनती हैं l इसके अलावे उन्होंने उपस्थित छात्र – छात्राओं को CAPFs/SSB जॉइन कर देश सेवा के साथ-साथ स्वनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने मानव तस्करी के विरुद्ध सभी ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ. ई. चौअवा सिंह, उप-कमांडेंट डॉक्टर अमन कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री प्रतिनिधि श्रवण कुमार, मुखिया कृत्यानंद राम, सरपंच, निरीक्षक जय शंकर पाण्डेय, उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, कुन-कुन देवी उच्च विद्यालय फुलकाहा के प्रधानाध्यापक सहित 04 अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं बहुतायत संख्या में ग्रामीण, एवं एस एस.बी. के जवान उपस्थित हुए l एस.एस.बी. द्वारा आयोजित इस कल्याणकारी कार्यक्रम का स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रशासन और स्थानीय जनता द्वारा काफी सराहा गया और ऐसे कार्यक्रमों के लिए फुलकाहा क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव के चयन के लिए कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह मुण्डा को आभार प्रकट किया गया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: