अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया जिले में एक और पुल ने जल समाधि ले लिया है। मालूम हो कि जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के अम्हारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में गोपालपुर से मझुआ जाने वाली पुल पानी में ध्वस्त हो गया जिसके बाद इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण 2017 में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा करवाया गया था।
ग्रामीणों ने कहा पुल कि स्थिति के संबंध में विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचन दी गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से पुल ने आज जल समाधि ले लिया। जानकारी के मुताबिक पुल लगभग 25 मीटर लंबा था और इसका निर्माण सीमांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया था । पुल गिरने के बाद हजारों की आबादी का आवागमन प्रभावित हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे संवेदक और अभियंता पर सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए।