पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय, पटना सिटी में प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र के प्रगतिशील नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती पूरे मान सम्मान तथा हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य के द्वारा मंगल दीप प्रज्वलित किया गया तथा नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि किया गया। समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि किया। डॉ उमेश कुमार राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक के द्वारा विषय प्रवेश किया गया ।
डॉ०ज्योति शंकर सिंह विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला। डॉ० एस.टी. असलम राजनीति विज्ञान विभाग ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर विस्तार से विवेचन किया। उन्होंने अपने भाषण में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नेताजी के वक्तव्य की विवेचना की।
डॉ० अंबुज किशोर झा विभागाध्यक्ष प्राचीन भारतीय एशियाई अध्ययन ने भी अपना विचार रखा तथा छात्रों ने उनकी जीवनी पढ़ने की सलाह दी। प्रभारी प्राचार्य ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय, निर्भीक, प्रखर तथा अग्रणी नेता थे । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने” जय हिंद, दिल्ली चलो का नारा दिया था।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने। डॉ० संजय कुमार श्रीवास्तव ने नेता जी के विचारों को विस्तार से रखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० फजल अहमद, डॉ० अनिल कुमार सिंह, डॉ० सुबोध कुमार सिंह, डॉ० अरविंद कुमार सिंह, डॉ० मो० अब्बास, डॉ० राजीव कुमार सिंह, डॉ० अरुण कुमार, डॉ० अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी तथा बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।नैक समन्वयक डॉ० विकास कुमार ने उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। भारत माता की जय, वंदे मातरम, नेताजी अमर रहे, के गगन भेदी नारो के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।