बिहार

जिले के 09 में से 05 प्रखंड कोरोना मुक्त, फिलहाल 22 एक्टिव मरीज

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में कोरोना के मरीज हर दिन मिल रहे हैं। बावजूद इसके राहत वाली खबर है कि जिले के 09 में से 05 प्रखंड फिलहाल संक्रमण के मामलों से मुक्त हो गये हैं। सोमवार को भी जिले में संक्रमण के 02 नये मामले मिले हैं। इसे मिलाकर अभी जिले में कोरेाना के कुल 22 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि अगस्त माह में अब तक संक्रमण के 115 संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमण के प्रसार की दर 0.17 फीसदी रहा है। विभागीय स्तर से शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण की कोशिशें अनवरत जारी हैं ।

दो दिवसीय अभियान में 37 हजार से अधिक का टीकाकरण

टीकाकरण को लेकर बीते सप्ताह आयोजित अभियान की सफलता से विभाग उत्साहित है। डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि टीकाकरण संबंधी उपलब्धियों के मामले में दो दिवसीय अभियान बेहद सफल रहा। उन्होंने कहा कि बीते 25 अगस्त व 27 अगस्त को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया गया। पहले दिन 18 हजार 22 लाभुक व दूसरे दिन 19 हजार 877 लाभुकों को टीकाकृत किया जा गया इस तरह दो दिवसीय अभियान में कुल 37 हजार 899 लाभुकों को टीकाकृत किया गया । अभियान में 06 हजार 350 लाभुक को टीका का पहला, 10 हजार 296 लाभुक को दूसरा व 21 हजार 253 लाभुकों को प्रीकॉशन डोज से आच्छादित किया गया। उन्होंने इस तरह का विशेष अभियान नियमित अंतराल पर संचालित किये जाने की जानकारी दी।

Advertisements
Ad 1

फारबिसगंज में अभी भी संक्रमण के सबसे अधिक मामले

संक्रमण के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि अभी भी फारबिसगंज व अररिया का शहरी इलाका संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बना हुआ है। अररिया शहरी क्षेत्र में 03 व फारबिसगंज के शहरी इलाके में संक्रमण के 13 मामले हैं। इसके अलावा जोकीहाट में 01, कुर्साकांटा में 03, नरपतगंज में कोरोना संक्रमण का 01 मामला है। फिलहाल भरगामा, रानीगंज, पलासी, सिकटी प्रखंड़ में कोरोना का कोई मामला नहीं होने की जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने बताया कि संदेहास्पद मरीजों की खोज के लिये जांच की प्रक्रिया अनवरत जारी है। टीकाकरण पर विभाग का पूरा फोकस है।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: