उत्तरप्रदेशताजा खबरें

रेलवे पटरी पर मिला एक अज्ञात युवक का शव!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उभाँव थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुआ के मौजा के समीप वाराणसी वाया भटनी रेलवे लाईन पटरी के बीच मिला एक अज्ञात 32वर्षीय व्यक्ति का शव देख लोगों में सनसनी फल गया । शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीण की भार भीड़ लग गया फर सर धर से अलग होने के बाद चेहरा बुरी तरह धुन गया था बायीं हाथ का पंजा कट गया था शरीर पर मेहरून व लाल रंंगा जर्सी ,पीला रसफेद हल्का फिरोजी व लाल पट्टी का टीशर्ट,नीले रंग का जिन्स पैंट, जूता मोजा काला रंंगा कपडा का पैर मे पाया गया । जाने के कारण पहचान में नहीं आ रहा था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चन्द गुप्ता, बीरेन्द्र यादव ने इस घटना की सूचना उभाँव पुलिस को दिया ।घटना की जानकारी होते उभाँव पुलिस के तरफ से एसआई विनोद यादव , व एसआई बीरबल यादव, कास्टेबल के साथ मौके पर पहुंच शव अपने कस्टडी में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । समाचार लिए जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हुआ था । ग्रामीण से मिली जानकारी की अनुसार यह घटना शनिवार की रात की बताया जा रहा है। और किसी ट्रेन द्वारा आत्महत्या किए जाने की चर्चा किया जा रहा था ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

error: