अररिया(रंजीत ठाकुर): भारत सरकार द्वारा नए कृषि बिल के विरोध में देशभर में किसानों का आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में आज बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर बथनाहा-वीरपुर सड़क के मिल्की डुमरिया चौक पर लोगो ने किया किसान बिल के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. भारत सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल के विरोध में लोगों ने रोड पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।इस दौरान सड़क पर आवागमन लगभग 2 घंटे ठप रहा। लोगों ने सरकार द्वारा लाये गये बिल को वापस लेने की मांग की. वहीं भंगही पंचायत के युवा नेता दीप प्रकाश यादव ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. अगर कोई भी सरकार किसानो के खिलाफ काम करेगा,तो हम उनका विरोध सडक़ से लेकर सदन तक करेंगे. सड़क जाम की सूचना पर मोके पर पहुंच कर फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने भी लोगों से शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील की,तब जाकर आवागमन सुचारू हो पाया। वहीं इस प्रदर्शन में उद्यानन्द यादव, अजय यादव, रणधीर यादव, अनीश यादव, मज्जुद्दीन अंसारी, लालू, शिव, कुंदन, राज किशोर यादव आदि सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।