झारखण्डताजा खबरें

धुंआ निकलते देख मचा हड़कंप, हरकत में आयी रेलवे, प्रबंधन ने करायी भराई!

धनबाद: चंद्रपुरा रेल लाइन के कुसुंडा- बाँसजोड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन से कुछ दूरी पर धुंआ निकलते देख हड़कंप मच गया। शनिवार को बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबंधन द्वारा पेलोडर लगा कर उक्त स्थल पर मिट्टी की भराई कर दी गई जिससे धुंआ निकलना फिलहाल बंद हो गया है. बताया जाता है कि 7 दिसंबर को कुसुंडा- बाँसजोड़ा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 6 एवं 18 बीच रेलवे ट्रैक से करीब 30 मीटर दूर जमीन से अचानक धुंआ निकलने लगा। रेलवे ट्रैक के करीब धुंआ निकलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रबंधन ने यहां से गुजरने वाले ट्रेनो की स्पीड कम कर दी है. मालूम हो कि ट्रैक के नीचे आग फैलने की बात कह 15 जून 2017 को धनबाद चन्द्रपुरा रेल लाइन को बन्द कर दिया गया था। जिससे 34 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर संचालित 26 जोड़ी ट्रेनें एक झटके में बन्द हो गई थी। इसे दोबारा चालू करने की मांग पर जबरदस्त आंदोलन हुआ। करीब दो साल लगातार आंदोलन के बाद फरवरी 2019 में इस लाइन को फिर से चालू कर दिया गया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

लोजपा आर के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज