बिहार

शराब कारोबारी पिकप भान के साथ गिरफ्तार!

पटनासिटी : बिहार में शराब बंदी कानून का पालन कराने के लिए पुलिस माफियाओ की धर पकड़ तेज कर दी है। इसी क्रम में पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के NH-30 फ़ॉर लेन पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप भान की तलाशी कर गाड़ी में छिपा कर डिलेवरी देने लेजा रहे अंग्रेजी शराब के 88 काटून में भरा 1056 ( एक हजार छप्पन )बोतल शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछ ताछ में शराब कारोबारी की पहचान भगवान राय में किया गया। पटना सिटी DSP ने वताया की अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

Advertisements
Ad 2

इसीक्रम में पुलिस की टीम ने एक पिकअप भान को रोक कर उसकी तालाशी ली गई ।जहां तलाशी के दौरान 88 काटून अंग्रेजी शराब के काटून में भर 1056 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही पिकअप भान को भी जप्त कर लिया गया है । फिलहाल पुलिस ने शराब कारोबारी से कड़ी पूछ ताछ कर इस कारोबार में जुड़े अन्य लोगी की जानकारी जुटा रही है।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी