झारखण्डताजा खबरें

विरोधियों को दी नसीहत, बाघमारा को अशांत करने की कोशिश न करे : ढुल्लू महतो

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुलू महतो आज बीसीसीएल ब्लॉक 4 कोलयरी मजदूर समस्याओ को लेकर पहुचे।विधायक मजदूरों के समस्या से रुबरु होते हुए सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाघमारा को अशांत करने का प्रयास कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है।वैसे लोगो को नसीहत है कि बाघमारा को अशांत करने का प्रयास नही करे, नही तो बाघमारा की जनता इसका जवाब देने को हमेसा तैयार रहती है।वही मजदूरों के मजदूरी के बारे में कहा कि बाघमारा विधानसभा के सभी कोलयरियो मे अन्य कोलयरियो से सबसे अधिक मजदूरी दिया जाता है।दरसहल बीते दिन जनता मजदूर संघ के अभिषेख सिंह उर्फ गुड़ सिंह ब्लॉक 4 पहुच थे।उनके द्वारा 10 हजार मजदूरी भुगतान किया गया था।बाघमारा विधायक पर प्रहार करते हुए कहा था कि रामराज नही जंगल राज यहां है, जिसे दूर करेंगे. विधायक ने कहा कि वह खुद मजदूर वर्ग से आते है।आज मजदूरों के आशीर्वाद से विधायक बने है।यहां शुरू से माफियाओं द्वारा मजदूरों का शोषण किया गया है।लेकिन उनके विधायक बनने के बाद माफिया का राज बाघमारा से खत्म हुआ है।फिर से एक बार माफिया हावी होना चाह रहा जो होने नही दिया जाएगा. मजदूरी की हत्या तक माफियाओं द्वारा हक मांगने पर किया गया है।बाघमारा में गोली बमबाजी लगातार हो रहा. लेकिन इससे डरने वाले न वे है न यहां की जनता न मजदूर।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी

राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, हालत नाजूक