बिहार

मन की बात नहीं किसानों की बातें सुनें प्रधानमंत्री..!

पटना(अजित यादव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के विरोध में भाकपा माले के किसान संगठन अखिल भारतीय किसान महा सभा के अहवान पर दर्जनों गांव में किसानों को ग्रामीणों मजदूरों ने माले कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर थाली पीट नए कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध किया. माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने बताया की प्रधानमंत्री आज अपने मंन के बात कर रहे हैं और किसानों के बात नहीं सुनते है इसलिए आज इसके विरोध में थाली पिटते हुए किसान विरोधी काला कानुन वापस लो अन दाता को गुलाम बनाने वाले कानुन वापस लो और 2020 बढ़े बिजली बिल वापस लो नारा के साथ अबदुलाह चक पलन्गा कुरकुरी ब्रह्मपुर गोनपुरा अधपा सहित दर्जनो गाव में में थाली पिटी गयी। कामरेड शरिफा माझी देवी लाल पासवान मंनु सम्राट मदन पासवान अजय माझी सहित सैकरो लोग सामिल थे ।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी