बिहार

बकाया वेतन भुगतान की मांग संघ ने उठाया!

समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के आह्वान पर अपनी सात सूत्री मांग के समर्थन में जिले के प्रखंड, पंचायत, नगर शिक्षक विगत 17 फरवरी से हड़ताल पर चले गए थे। कोरोना महामारी के चलते शिक्षक संघ ने अपनी मांग को पीछे हटाते हुए समाजहित राजहित में हड़ताल वापस ले लिया था। निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने ज्ञापांक संख्या 508 दिनांक 11/06/2020 के आलोक में हड़ताल अवधि का सामंजन इस आलोक में 30 नवंबर 2020 को शिक्षकों के सामंजन पूर्ण हो रही है।उपर्युक्त आलोक में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष रामबालक राय ने सामंजन उपरांत हड़ताल अवधि का बकाया वेतन की मांग उठाई।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन