बिहार

फुलवॉल मैच का ओम 11″टीम ने मारा बाजी!

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): कोरोना महामारी के 8 माह के लम्वे समय के बाद पटना सिटी के चौक स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में सिटी एथेलैटिक्स क्लब के द्वारा फुलवॉल मैच का आयोजन किया। जिसको लेकर पटना सिटी के खेलाडियो में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर नामचीन हस्ती , बिहार के प्रख्यात प्लेयर समेत और थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बही इस फुटबाल मैच में “PYFC” टीम और “ओम 11” टीम के बीच फुट वॉल मैच खेला गया। दोनो टीम के बीच कड़ी टक्कर के वाद “ओम 11” टीम ने जीत हासिल की।

Advertisements
Ad 2

जहाँ क्लब की ओर से विजेता खेलाडियो को पुरुस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। साथ ही जीतने वाले “ओम 11” की टीम को मेडल दे कर सम्मानित किया गया। वही इस फुटबॉल मैच के आयोजक राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार सुनील सिह राणा,प्रफुल पांडेय ,प्रशांत कुमार की विशेष योगदान रहा और मैच कमेंट्स प्रभाकर श्रीबस्तव ने अपने आवाजो से दर्शकों को मन मोहित कर दिया मुख्य अतिथि चौक थाना प्रभारी के साथ ASI सिद्धेश्वर पासवान ,केशव कुमार मिश्रा, अमित रस्तोगी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर हौसला को बढ़ाया

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ