बिहार

पिस्टल देशी कट्टा व बाइक के साथ दो लुटेरा गिरफ्तार!

पटनासिटी : राजधानी के सड़को पर बाइक लूटने और चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। लगातार हो रही वाइक लूट और वाइक की चोरी की घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। बही पुलिस ने भी वाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी रात्रि चेकिंग चल रहा था उसी वक्त भागने लगा चौक थाना पुलिस ने इसे घेर कर पकड़ा पुलिस अभियान तेज कर दी है। मामला है पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर इलाके का,जहाँ पुलिस ने वाइक सवार दो वाइक चोर गिरोह के सदस्य को एक पिस्टल ,एक देशी कट्टा ,वाइक लॉक तोड़ने के औजार और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisements
Ad 2

बही पुलिस ने दोनों चोर की पहचान सुभम और अनुराग के रूप में किया। पटना सिटी डी एस पी ने बताया कि पुलिस गस्ती के दौरान चौक शिकार इलाके से वाइक की चोरी करते हुए दो शातिर चोर शुभम और अनुराग को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पूछ ताछ के क्रम में पता चला कि चोर गिरोह का पुराना सदस्य है और चोरी के केश में जेल भी जा चुका है।

Related posts

7 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन ( हलधर) के तत्वाधान में हजारों किसान दिल्ली कुच करेंगे

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया