पटना: संप्रति बिहार में किसी भी नेता या अभिनेता से ज्यादा सोशल मीडिया पर लोकप्रियता में सबसे आगे हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव।अपनी ईमानदारी के लिए एक अलग पहचान बनाने वाले विकास वैभव के चाहने वाले में युवाओं से लेकर बुजुर्ग युवतियां स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे गृहिणीया शिक्षाविद सभी तबकों के लोग शामिल हैं एटीएस बिहार में डीआईजी विकास वैभव के आईजी में प्रमोशन की खबर मीडिया में आते ही सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने का ताता लगा हुआ है लाखों लोगों ने अपनी टाइमलाइन पर उनके साथ अपनी तस्वीरें साझा कर उन्हें बधाई दी है पुलिस सेवा में रहने वाले कड़क मिजाज के इस पदाधिकारी की लोकप्रियता का पैमाना यह है कि यह जब किसी कार्यक्रम में चले जाते हैं तो वहां पूरी की पूरी भीड़ इनके साथ सेल्फी खिंचवाने की ताक में रहती है।चंपारण के दुर्दांत दस्यु गिरोह के सफाया से लेकर बिहार के कई चर्चित बाहुबलियों को सलाखों के पीछे डालने वाले इस आईपीएस अधिकारी कि सार्थक सोच इन्हें भीड़ से अलग करती है #यात्री_मन के बहाने प्रदेश और देश के धरोहरों की जड़ों को तलाशते रहते हैं पुरातात्विक स्थलों की खोज में रुचि रखने वाले इस आईपीएस अधिकारी की कविताएं भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होते रहती हैं युवाओं से खास लगाव रखने वाले विकास वैभव युवा मन के बहाने समय-समय पर युवाओं से सीधा संवाद करते हैं उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र करने की दिशा में जागृत करते हैं अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद युवाओं के लिए इनके दरवाजे सदैव खुले रहते हैं सार्थकता से समाज के नवनिर्माण की चाह रखने वाले इस आईपीएस अधिकारी की लोकप्रियता गजब की है. किसी भी विषय पर इनकी जबरदस्त पकड़ है भीड़ को सम्मोहित करने वाले वक्ता है विषय वस्तु पर श्रोताओं को ऐसे बांध देते हैं जैसे आप किसी तिलिस्म में कैद हो चुके हैं।
previous post