उत्तरप्रदेश

ट्रक और टेम्पू की टक्कर में एक हुई मौत , आधा दर्जन यात्री हुए घायल!

बिल्थरारोड(संजय कुमार तिवारी): बलिया उभांव थाना क्षेत्र के बलिया व मऊ जनपद की सीमा पर अखोप पट्टी के पास रविवार को शाम करीब 3 बजे एक ट्रक की चपेट में सवारी भरा टैम्पो पलट जाने से कंचन देवी (42) की जहाँ मौत हो गयी वही 5 अन्य चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी चोटिलो का उपचार सीएचसी सीयर में करवाया। चिकित्सक डाक्टर कुशाग्र सिंह ने जांचोपरांत कंचन देवी को जहाँ मृत घोषित कर दिया वही ग्राम बौलडीह निवासी भरत चौहान (22) व राहुल चौहान (14) का प्राथमिक उपचार के बाद घर के लिए भेज दिया। मृतका कंचन देवी पत्नी जब. सुरेन्द्र प्रसाद ग्राम अवाया अपने मायका बरौली से अपने घर के लिए टैम्पो पर सवार होकर बिल्थरारोड जा रही थी कि पीछे से ट्रक नं. पीबी 12 टी 1859 ने ओवरटेक करने में टैम्पो को अपने चपेट में इस तरह लिया कि उसके तीनो चक्के पलटकर ऊपर हो गए थे। तीन अन्य अज्ञात चोटिलो का पता ठिकाना नही चल पाया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक को अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही में जुट गई है। मृतका कंचन देवी के पति सुरेन्द्र प्रसाद की 2 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन बच्चे रणजीत (20), कुमारी अन्नू (14) व आकाश (12) का अब कोई सहारा नही रह गया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी