क्राइमताजा खबरेंबिहार

उपप्रमुख बार डांसरों के साथ अय्याशी करते नशे में धुत चार साथियों के साथ गिरफ्तार!

पटना(अजित यादव): राजधानी पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत चक बिहरी गांव में फतुहा प्रखंड के उप प्रमुख रजनीश कुमार एक अर्ध निर्मित मकान से चार बार डांसरों के साथ शराब के नशे में धुत्त हालत में चार साथियों के संग गिरफ्तार कर लिए गए । उप प्रमुख अपने दोस्तों संग बर्थडे पार्टी में जमकर शराब के नशे में झूमते फायरिंग करने लगे तो ग्रामीणों ने इसकी खबर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बार बालाओं ने बताया कि पार्टी के बाद इनलोगों ने पास के एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे । अगर मौके पर पुलिस समय से नहीं पहुंची होती तो बार बालाओं की इज्जत लूट जाती । बार बालाओं ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराया है कि हथियार के बल पर उनके साथ जबर्दस्ती करते हुए कपड़े तक फाड़ डाले थे। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिली थी की उप प्रमुख के परिवार के किसी सदस्य के बर्थडे पार्टी के लिए बार गर्ल को बुलाया गया है जहां हर्ष फायरिंग हो रही है । पुलिस को गांव में बार डांसरों के साथ शराब शबाब की पार्टी और अय्याशी के लिए लड़कियों को मंगाए जाने की खबर मिली तो पुलिस टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जाल बिछाया और शराब के नशे में धुत उप प्रमुख साथियों संग अय्याशी करते धरा गए । इसकी जानकारी मिलते ही कई हाई प्रोफाइल लोगो ने काफी प्रयास किया कि उप प्रमुख को थाना से छुड़ा लिया जाए लेकिन लालमणि दुबे एसएचओ गौरीचक ने किसी की नही सुनी और अय्याश लोगो को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। वही इस मामले में बार गर्ल्स ने भी पुलिस को ब्यान दिया है कि उनलोगों को पार्टी में डांस करने के लिए बुक कराया गया लेकिन यहा जबरन गलत काम कराया जाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें भी मिली है ।

Advertisements
Ad 2

गौरिचक थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि उप प्रमुख फतुहा रजनीश कुमार औऱ उसके साथी दीपक अजीत इंद्रजीत सिंह सुभाष कुमार गिरफ्तार किए गए हैं । पुलिस ने गिरफ्तार लोगो का मेडिकल कराया है जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई है उसके बाद सभी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जेल भेजने की करवाई चल रही है। इनके पास से उप प्रमुख का एक लाइसेंसी पिस्टल और एक अन्य के पास से पिस्टल बरामद हुआ है। इनलोगो ने एक अर्द्ध निर्मित मकान में अय्याशी के लिए चाल बार गर्ल को हायर कर बुलाया था औऱ शराब शवाब पार्टी कर रहे थे। पुलिस को दो हथियार मिले हैं जिनमे एक उप प्रमुख का लाइसेंस दिखाया गया है और दूसरे हथियार का कोई कागजात नही दिया गया।बार बालाओं ने कपड़े फाड़ने और जबरदस्ती गलत काम करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। वही पुलिस ने उप प्रमुख रजनीश सहित सभी मनचलों को मेडिकल के बाद जेल भेजने में जुटी है। वही पुलिस बार डांसरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था भी कर रही है।

Related posts

PM मोदी ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास

दानापुर में चल रहे कई परियोजनाओं का पटना के जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हेमंत सरकार ने झारखंड को किया खोखला, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त : श्रवण कुमार