बिहार

अपराधी चिन्टू विन्द को गिरफ्तार किया!

पटनासिटी( न्यूज़ क्राइम 24 ): बरिये पुलिस के निर्देश पर अपराधियो को पकड़ने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। ताजा मामला है ,पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर के मंडई इलाका का । जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी एक देशी कट्टा ,एक जिन्दा कारतूस और दो खोखा के साथ अपराधी चिन्टू विन्द को गिरफ्तार किया।

Advertisements
Ad 1

बहि पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चिन्टू एक अपराध प्रवृति का व्यक्ति है। जो हथियार और कारतूस इकट्ठा कर किसी आपराधिक घटना का अंजाम देने की योजना बना रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी औऱ छापेमारी कर चिन्टू विन्द को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी चिन्टू से कड़ी पूछ ताछ कर रही है।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: