उत्तरप्रदेश

सड़क हादसे में पति पत्नी पुत्री की मौत,पुत्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बलिया(संजय कुमार तिवारी): नरही थाना क्षेत्र के सोहांव में हुए सड़क हादसे में पति पत्नी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि डेढ़ वर्षीय बालक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि गुलाब राजभर (27)पुत्र शिवशंकर राजभर निवासी ग्राम नरही थाना नरही अपनी पत्नी सीमा देवी (22) ,पुत्र अंश (डेढ़ वर्ष)और पुत्री बेबी (1माह) को बाइक पर बैठाकर भरौली से नरही आ रहे थे । अभी ये लोग सोहांव ब्लॉक के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने इनको धक्का मार दिया । चश्मदीदों की माने तो धक्का लगने से गिरने के बाद इन लोगो के ऊपर बलिया की तरफ से दूसरी गाड़ी चढ़ गई जिससे गुलाब,सीमा और बेबी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि डेढ़ वर्षीय अंश को नरही सीएचसी से बलिया के लिये रेफर कर दिया गया है । अंश का इलाज बलिया अस्पताल में चल रहा है । घटना केवल ब्रेजा कार से ही हुई है या दूसरी भी गाड़ी शामिल है,पुलिस पता लगाने में जुट गई है ।तीनो मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर बलिया पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी

error: