राष्ट्रीयलाइफ स्टाइल

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि आज, डीसी ने की श्रद्धांजलि अर्पित!

न्यूज़ क्राइम 24 इंटरनेट डेस्क: देवघर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई जा रही है। इस अवसर पर देवघर डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिलावासियों से समाज को जोड़ना और एक दूसरे की मदद करने की अपील की। डीसी ने कहा कि बाबा साहेब एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक के साथ देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। इस वर्ष हम सभी बाबा साहेब की 65 वीं पुण्यतिथि मना रहे है। ऐसे में बाबा साहेब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करते हैं। हम सभी अपने समाज को जोड़ने का प्रयास अनवरत जारी रखे, ताकि सही मायने में बाबा साहेब के मार्गों का अनुसरण हम सभी के द्वारा होता रहें।

Advertisements
Ad 1

Related posts

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

News Crime 24 Desk

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल

error: