मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले तीन मजदूरों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह भट्ठे पर बनी झोपड़ी में दो मजदूर मृत अवस्था में मिले, जबकि तीसरे की हालत गंभीर थी.उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. तीनों के मुंह से झाग निकल रहे थे. जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई गई है.पुलिस जांच कर रही है.मथुरा के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि तीनों मजदूर झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले थे. यहां नौहझील थाना क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठा पर काम करते थे. गुरुवार की सुबह दो मजदूर भट्ठे पर ही मृत अवस्था में मिले. तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया.जहां उसकी भी मौत हो गई.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चल सकेगी.तीनो की पहचान झारखंड के धनबाद जिला के टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी रूपचंद बाउरी, कतरास कोल डंप निवासी भीम बाउरी व हेलो बाउरी के रूप में की गयी है.तीनो आपस मे रिश्तेदार है.तीनो को झरिया के एक ठीकेदार ने मथुरा ले गया था.सभी अपने बाल बच्चों के साथ वहां काम कर रहे थे.तीनो वार्ड चार के पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी के रिश्तेदार बताये जा रहे है।