झारखण्ड

48 हज़ार घुस लेने के सम्बन्ध में जमीन म्यूटेशन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

धनबाद: शहर में एसीबी की टीम ने महाशिवरात्रि के दिन गुरुवार को अंचल विभाग के एक कर्मचारी को जमीन म्यूटेशन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद गिरफ्तार कर्मचारी को लेकर एसीबी की टीम अपने कार्यालय ले गई। इस बाबत शिकायतकर्ता रोशन लाल अग्रवाल ने बताया कि अंचल कार्यालय में पदस्थापित मुनीन्द्र झा नामक कर्मचारी भूली के एक जमीन के म्यूटेशन के एवज में 48 हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसकी सूचना उन्होंने ऐसीबी कार्यालय को दी। जहां से एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता जांच कर रणनीति बनाई। जिसके बाद गुरुवार की सुबह शहर के कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप कर्मचारी के आवास पर भुक्तभोगी शिकायतकर्ता को भेजा गया। जहां शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम में 5 हजार नगद देने के उपरांत एसीबी की टीम ने कर्मचारी को रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद टीम आरोपी को अपने कार्यालय ले गई। हालांकि एसीबी की टीम आरोपी के घर की गहन तलाशी ली है। मालूम हो कि मुनीन्द्र झा नामक कर्मचारी काफी दिनों से रिश्वत के मामले में चर्चित रहा है। ऐसे में टीम द्वारा उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करना एसीबी की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री