पटना, अजित : विगत दो वर्षों से प्रेमालोक शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास संस्थान द्वारा आस्थावान समूह के सहयोग से निर्माणाधीन ‘कुलधाम पंचदेव हनुमान मंदिर के चौथे तल्ले की ढ़लाई पूरी हुई. बिहार के वैशाली के नया गंज में जय हनुमान जय नागा बाबा के जयकारे के साथ प्रतिदिन निर्माण कार्य चल रहा है.इस मंदिर का निर्माण पांचवी तल्ला तत्पश्चात तीन गुंबज के साथ उंचाई का कार्य पूरा होगा बाद में क्रमशः मंदिर को अंतिम रूप दिया जाएगा. यह दुनिया का प्रथम मंदिर होगा जहां कुलधाम के भक्तों के कुल के देवी देवताओं का जयकारा एवं पूजा अर्चना विधिवत की जाएगी.
इस मंदिर के निर्माण के बारे में प्रेमलोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरुदेव श्री प्रेम जी ने बताया कि आज शिक्षित होने पर नौकरी-रोजगार की तलाश में प्रदेश चलें जातें युवा अपने कुल की पहचान भूल जा रहे हैं. विदित हो कि भगवान श्री राम के वनवास गमन के वक्त अयोध्या से जाने वक्त भगवान अपने कुल देवी की मिट्टी प्रतीक के रूप में साथ ले गए थें और वनवास काल में नित्य अपने कुलदेवी की पूजा करते थे. वन से वापसी में साथ लेते हुए अयोध्या लौटें. इस सांस्कृतिक धरोहर के रक्षार्थ नयागंज, वैशाली में “कुलधाम पंचदेव हनुमान मंदिर की स्थापना की गई. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा.