झारखण्ड

हम डरने वाले नहीं हैं ना झुकने वाले हैं हम लड़कर कट कर मरने वाले हैं ढुल्लू महतो

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास बाघमारा मंडल अध्यक्ष बच्चू राय के आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के आयोजन किया गया। जिसमें बाघमारा विधायक ने विजय झा एवं जलेश्वर महतो पर साधा निशाना। मुख्य रूप से विधायक ने कहा है कि हमारे विरोधियो द्वारा बाघमारा को अशांत करने का षड़तंत्र किया जा रहा है।हमारी छवि को खराब किया जा रहा है।अशोक महतो के पत्नी ने हमारे ऊपर जो आरोप लगाया गया वह सारा सर गलत है वो विजय झा के कहने पर इस तरह का आरोप लगा रहे है क्योंकि घटना से एक दिन पहले विजय झा से मिले है और वही पर इस घटना की रूप रेखा तैयार की गई है।क्योंकि मैं बाघमारा में रहता हूँ तो नियमित मंदिर में दर्शन करता है।इसी के अंतर्गत मंदिर का दर्शन करने गया था जब मंदिर दर्शन कर निकला तो देखा कि उनलोगों के द्वारा मेरे गाड़ी के आगे ठेला लगा दिया गया था।जिसे मेरे अंग रक्षक उनको समझाने गये कि हमारे गाड़ी के सामने से ठेला हटा लो लेकिन उनलोगों के द्वारा एक षड़तंत्र के तहत हमारे अंग रक्षक से उलझ गए जिसे देखकर मैने भी समझाने की कोशिश किया तो हमसे ही उलझ गए। और इस तरह इस घटना को बड़ा बनाया गया। लफ्जों में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि मंदिर के समक्ष उनलोगों की जमीन नही है मैं आप पत्रकारों के समक्ष जमीन का दस्तावेज दे रहा हूँ। आप लोग उनसे भी जमीन की दस्तावेज की मांग करे। इस दस्तावेज में खाता नंबर फलौट नंबर मौजा नंबर दिया हुआ है। मैने पुनः उस जमीन की मापी के लिए अंचल विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है। जमीन की मापी क्यों नही हो रही है इसकी जानकारी आपलोग अंचल विकास अधिकारी से ले सकते है। मैन इस क्षेत्र में विकास के लिए हर समय काम किया हूँ। तीन साल तक चिटाहि में धार्मिक कार्य किये है जिसे उनलोग सपने में भी नही सोच सकते है। पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के द्वारा एक भी सामाजिक और धार्मिक कार्य नही किया गया है। कुछ कंबल बांटकर बात कर अपने आप को बड़ा समाजसेवी साबित करने का काम करते हैं। जब डी ए वी प्लस टू विद्यालय उनकी देखरेख में चल रही थी उस समय की परिस्थिति आज की परिस्थिति आप लोग जाकर देख सकते हैं। कृष्णा मातृ सदन बनाया गया है वह डीएवी स्कूल एवं रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाया गया है इसकी भी जांच होनी चाहिए।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: