बिहार

जलजमाव का शीघ्र होगा स्थाई निदान : राजू जायसवाल

दानापुर, (न्यूज़ क्राइम 24) दानापुर नगर परिषद में जलजमाव की समस्या के निदान को लेकर उपमुख्य पार्षद के प्रतिनिधि राजू जायसवाल ने नगर परिषद के टीम के साथ जायजा लिया। गोला रोड झखड़ी महादेव में जल जमाव देख तत्काल उसे निकालने को लेकर व्यवस्था कराया। इसके बाद टीम वार्ड नंबर 18, 19, 20 समेत गोला रोड आदि जल जमाव की समस्या वाले इलाकों का जायजा लिया।

Advertisements
Ad 1

राजू जयसवाल ने कहा कि जलजमाव का स्थाई निराकारण की लेकर विशेष रूप से नाला निर्माण करने का निर्देश दिया गया। जल्द ही इसको लेकर कार्रवाई किया जाएगा। दानापुर नगर परिषद की जलजमाव बड़ी समस्या है। मौके पर पार्षद राजेश कुमार शर्मा , नगर परिषद के नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, बृजेश सिंह, सफाई निरीक्षक रंजीत कुमार, सहित अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: