फुलवारी शरीफ, अजीत। शनिवार को लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ के अवसर पर पटना नगर निगम वार्ड 32 की वार्ड पार्षद पिंकी यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत यादव एवं उनके सहयोगी के द्वारा पूर्वी रामकृष्ण नगर न्यू फ्रेंड्स क्लब ,पोस्टल पार्क सब्जी मंडी एवं अशोक नगर रोड नंबर 13 में देना बैंक चौराहा के समीप छठ व्रतियों के बीच छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना के अवसर पर छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
पार्षद पिंकी यादव ने वार्ड 31 एवं 32 के नागरिकों एवं पटना वासियों से अपील एवं अनुरोध किया कि जिस प्रकार छठ महापर्व में समाज के सभी वर्ग एक साथ मिलकर छठ व्रतियों एवं मोहल्ले वासियों का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार स्वच्छता का संकल्प लेते हुए हमें प्रत्येक दिन अपने शहर अपने गली एवं मोहल्ले को साफ सुथरा रखना है.साथ ही इसमें पटना नगर निगम को सहयोग भी करना है.