बिहार

गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हारून को ग्रामीणों ने कहा निर्दोष है

अररिया, रंजीत ठाकुर बीते रविवार की देर संध्या एसएसबी जवानों ने गुआलपुछड़ी भारत नेपाल सीमा से पीछा करते गांजा तस्कर को चकोड़वा धत्ता टोला के पास 353 किलो गांजा के साथ एक ट्रैक्टर समेत 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जो एसएसबी जवानों के लिए बड़ी कार्रवाई मानी जाती है। जिसमें एक मोहम्मद हारून व दूसरा पंकज बहरदार शामिल था। व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद आज मंगलवार के सुबह समय करीब 10:00 बजे सोनापुर पंचायत के चकोड़वा गांव स्थित सीमा सड़क वार्ड संख्या-16 के समीप ग्रामीणों व परिजनों ने इकठ्ठा होकर एसएसबी के द्वारा पकड़े गए मोहम्मद हारून को निर्दोष बताया, लोगों ने कहा हारून गरीब मजदूर वर्ग के व्यक्ति हैं। उनके पास दो दिव्यांग बच्चे हैं। वहीं पत्नी भी गूंगी है।

Advertisements
Ad 1

ऐसी स्थिति में सभी का भरण पोषण मजदूरी कर करता था। वह किसी भी तस्करी एवं अन्य आपत्तिजनक कार्यों में संलिप्त कभी नहीं रहा है। हमलोग प्रशासन से मांग करते है कि मामले की जांच हो और निर्दोष के ऊपर लगे गांजा तस्करी के मामले से बचाया जाय। ग्रामीणों ने कहा हारून को अपने मामा मोहम्मद मोहर्रम के घर से निकलकर घर जाने के क्रम में गिरफ्तार किया है। जबकि तस्करी का गांजा सोनापुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या-14 धत्ता टोला नीम गाछी के समीप जप्त किया है। ऐसे स्थिति में हारून के ऊपर आरोप लगाना सरासर गलत है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में मो०फजिर, मो०साजिद,मो०हासिम, मो०आलम,सबरुन खातून, अरेज्यूम खातून,भारती देवी, मनोज मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे। बतातें चले कि मामला रविवार के शाम का है।पुलिस कांड दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की सत्य क्या है।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: